header advertisement

Bihar Election Result: ‘नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम’, NDA की प्रचंड जीत पर चिराग पासवान का बड़ा बयान

Bihar Election: चिराग पासवान ने कहा कि हमारी भारी जीत डबल-इंजन सरकार की मजबूती का परिणाम है, जिसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर चला रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की महागठबंधन पर भारी जीत मिलने के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

पासवान ने तेजस्वी यादव–राहुल गांधी नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की अहंकार को उनकी करारी हार का कारण बताया और कहा कि एनडीए साझेदारों की एकजुटता में जनता के विश्वास ने उन्हें बड़ी जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। विपक्ष की अपमानजनक हार का कारण अहंकार है और यही उसकी गिरावट का मुख्य कारण बना।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी भारी जीत डबल-इंजन सरकार की मजबूती का परिणाम है, जिसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर चला रहे हैं। बिहार की जनता ने एनडीए साझेदारों की एकता पर पूरा भरोसा जताया है, और इसी ने हमें जीत दिलाई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics