दिल्ली में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां: इस बार कम हुए सड़क हादसे, दबकर कटे चालान; यहां पढ़ें आंकड़े
दिल्ली में इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाओं में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खूब चालान कटे।
इस बार की होली (धुलेंडी) दिल्ली वासियों व पुलिस के लिए राहत देने वाली रही। इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाओं में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है। इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। इस बार शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के जमकर चालान कटे।
चालान कुल
शराब पीकर गाड़ी चलाना 1213
बिना हेलमेट 2376
ट्रिपल राइडिंग 573
काले शीशे 97
No Comments: