header advertisement

शराब घोटाले के समय का केजरीवाल का फोन गायब, CM ने कहा- मुझे नहीं पता…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी की तरफ से उनसे पूछताछ जारी है.  इधर सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले के समय का केजरीवाल का फोन गायब हो गया है. ईडी ने जब केजरीवाल से इसके बारे में पूछा तो केजरीवाल ने ED से कहा की उनको नही पता कि उनका फोन कहा है. वहीं इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि ये ED नहीं, भाजपा के सोर्स हैं. जांच एजेंसी कभी सूत्रों से खबर नहीं देती है. ED भाजपा की  राजनीतिक पार्टनर है. सबकुछ बीजेपी के ऑफिस में प्लान किया जाता है.
शराब घोटाले के एक अन्य आरोपी समीर मेहन्दू का आज ED ने तिहाड जेल में जाकर फिर से बयान दर्ज किया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह बयान दर्ज करवाया गया है. अरविंद केजरीवाल से रोज की तरह होली के दिन भी पूछताछ की जाएगी औऱ जो सामान्य नाश्ता लंच डिनर बाकी आरोपियों को ED देती है वही केजरीवाल को भी दिया जाएगा.  हालांकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक वो अपने वकीलों पत्नी से जरूर होली के दिन भी मुलाकात कर सकते हैं. जाहिर तौर पर केजरीवाल के लिए इस बार की होली बेरंग और फीकी है और मुश्किलें बढ़ाने वाली है. इधर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ऐलान किया था कि पार्टी कार्यकर्ता इस बार होली नही मनाएंगे.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics