header advertisement

सीएम रेखा गुप्ता बोलीं: ‘हम चाहते हैं कि दिल्ली में पिज्जा से पहले एंबुलेंस आए’, पिछली सरकार पर बोला हमला

सीएम रेखा ने कहा, दिल्ली को हेल्थ हब बनाना है, पहली बार दिल्ली सरकार ने 1350 नर्सेस को परमानेंट किया, 150 डायलिसिस मशीनें अस्पतालों में लगवाईं। पिछली सरकार ने 22 अस्पतालों के टेंडर जारी कर दिए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया।

राजधानी में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को तेज करने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में टीबी की आधुनिक तकनीक से जांच के लिए 40 ट्रूनैट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें, 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन, 10 नई कैट एंबुलेंस, अंगदान ऑनलाइन पोर्टल ‘सोटो’, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में डीईआईओ केंद्र का लोकार्पण किया गया। सेवा पखवाड़े में दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ये उपहार दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें लॉन्च किया।

सीएम रेखा ने कहा, दिल्ली को हेल्थ हब बनाना है, पहली बार दिल्ली सरकार ने 1350 नर्सेस को परमानेंट किया, 150 डायलिसिस मशीनें अस्पतालों में लगवाईं। पिछली सरकार ने 22 अस्पतालों के टेंडर जारी कर दिए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया।
दिल्ली के पास कुल 277 एंबुलेंस हैं, 400 एंबुलेंस का लक्ष्य है। आज 11 एंबुलेंस को फ्लैगऑफ किया। वह चाहती हैं कि इस लक्ष्य को 1000 तक लेकर जाएं। दिल्ली में पिज्जा से पहले एंबुलेंस आए, उनका सबसे ज्यादा फोकस दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 1272 लोग नेत्रदान के लिए आवेदन दे चुके हैं। केवल 100 दिन में 56221 लोगों की टीवी स्क्रीनिंग की गई है। 1000 टीवी मरीज

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics