दिल्ली में पटाखे तो फूटेंगे.. लेकिन दम भी घुटेगा: रोशनी की रात के बाद, होगी जहर से भरी सुबह; AQI जाएगा 400 पार
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस बार हल्का कोहरा और स्मॉग का सीजन पहले ही शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। दीपावली से पहले ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 10 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
सर्दी की आहट और गिरते तापमान के साथ राजधानी की सांस पर सांसत बढ़ती जा रही है। इसी बीच त्योहारी रौनक को फीका करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगर दीपावली पर पटाखें ज्यादा जले, तो 21 अक्तूबर को स्थिति बहुत खराब हो सकती है। ऐसे में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी (एक्यूआई 400 के पार) में पहुंच सकती है। ऐसे में सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की दीपावली इस बार भी दमघोंटू हवा में मनेगी।
बेहद खराब स्थिति में पहुंची हवा
शनिवार को कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 14 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 324 दर्ज किया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसके अलावा, गुरुग्राम में 258, नोएडा में 293 और ग्रेटर नोएडा में 248 सूचकांक दर्ज किया गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
No Comments: