नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने भविष्य की योजनाएं भी बताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से मुझे रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। हम चाहते हैं कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो। रक्षा उत्पादन में हम आत्मनिर्भर बनें, यह हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है।
राजनाथ सिंह ने कहा, हमने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट किया है। हमारा लक्ष्य अगले 5 सालों में इस आंकड़े को 50 हजार करोड़ रुपये तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सेनाओं-भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना पर गर्व है।
बता दें कि राजनाथ सिंह लगातार दूसरी बार भारत के रक्षा मंत्री बने हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं दूसरे कार्यकाल में उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कोई बदलाव न करते हुए उन्हें दोबारा रक्षा मंत्री बनाया गया है।
No Comments: