Delhi BMW Accident: बहन की वजह से अभी नहीं हुआ वित्त मंत्रालय के अधिकारी का अंतिम संस्कार, भावुक कर देगी वजह
परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद से उनके 80 साल के पिता बलवंत सिंह पूरी तरह से टूट चुके हैं। 80 साल के पिता बलवंत सिंह एयरफोर्स से रिटायर अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि नवजोत का कुछ ही दिनों में प्रमोशन होने वाला था और परिवार ने प्रमोशन के बाद एक साथ घूमने की योजना बनाई थी।
वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह की बहन पुनीत कौर के अमेरिका से दिल्ली आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलवार को उनकी बहन के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। बहन ने अपने पिता से फोन कर भाई को आखिरी बार देखने की इच्छा जताई है। दिल्ली के रिंग रोड पर बीएमडब्ल्यू कार से हुई टक्कर में नवजोत सिंह की मौत की खबर जब बड़ी बहन पुनीत तक पहुंची तो उनकी दुनिया ही उजड़ गई। उन्होंने पिता बलवंत सिंह से वीडियो कॉल पर रोते हुए यही गुजारिश की कि भाई का अंतिम संस्कार उनके आने के बाद ही किया जाए।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद से उनके 80 साल के पिता बलवंत सिंह पूरी तरह से टूट चुके हैं। 80 साल के पिता बलवंत सिंह एयरफोर्स से रिटायर अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि नवजोत का कुछ ही दिनों में प्रमोशन होने वाला था और परिवार ने प्रमोशन के बाद एक साथ घूमने की योजना बनाई थी। लेकिन इस हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया।
No Comments: