Pahalgam Attack: ‘मुझे पहले से पता था पहलगाम में आतंकी हमला होगा’, जब शख्स ने पुलिस को कॉल कर कही ये बात
दिल्ली पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब एक शख्स ने कॉल कर कहा कि उसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पहले से ही जानकारी थी। इतना सुनते ही पुलिस दौड़कर उस शख्स के पास पहुंची। जहां पर पहुंचकर पता चला कि ये तो मामला ही कुछ और है।
दिल्ली पुलिस को बुधवार देर रात एक कॉल आया। जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी। इतना सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई उस शख्स तक पहुंची और उससे पूछताछ की गई।
पुलिस की पूछताछ में यह बात आई सामने
उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने शराब के नशे में फोन किया था। कई एजेंसियों द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसका दावा निराधार पाया गया। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।
No Comments: