10.6 किलो का ट्यूमर निकाला: पेट के सभी अंगों को पहुंचने लगा था नुकसान, आठ माह से परेशान थी 65 साल की महिला
सफदरजंग अस्पताल में सर्जरी विभाग से डॉ. शिवानी बी. परुथी ने बताया कि टीम ने दिल्ली निवासी 65 साल की महिला के पेट से 10.6 किलोग्राम वजनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (जीआईएसटी) को निकाला। इसके लिए एक अत्यंत जटिल शल्य प्रक्रिया को किया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी कर 65 साल की महिला के पेट से 10.6 किलो का ट्यूमर निकाला है। इसके कारण महिला पिछले 8 माह से परेशान रही, ट्यूमर पेट के दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचने लगा। ट्यूमर को पूरी तरह से हटाकर सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई, और डिस्चार्ज होने के बाद, मेडिकल ऑन्कोलॉजी टीम मरीज की निगरानी कर रही है।
No Comments: