यमुनापार में 22 अक्तूबर तक पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों का कहना है कि रात-रात भर जागकर पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक कि इलाके में पानी के टैंकर भी नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
जाफराबाद निवासी सलमान अहमद ने बताया कि इलाके में कई दिनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने से घरेलू कामकाज करने में परेशानी हो रही है। लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। लक्ष्मी नगर निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत से परेशान हो गए हैं।
No Comments: