header advertisement

Delhi Fire News: कनॉट प्लेस में रेस्टोरेंट की रसोई में लगी आग; छह कर्मचारी झुलसे; दमकलकर्मियों ने पाया काबू

दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई। आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब यहां एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट की रसोई में आग लगी। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। आग लगने से छह कर्मचारी झुल गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस स्थित बिकगने बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग के चपेट में आने से वहां काम कर रहे छह कर्मचारी झुलस गए। आग रेस्टोरेंट के रसोई में लगी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायल सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने 6 गाड़ियों की मदद से करीब आधे में आग पर काबू पा लिया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से लगी। घायल कर्मचारियों की पहचान दीपक, पीयूष, महेंद्र, मोहम्मद आलम, शेरूउद्दीन और जनक के रूप में हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

गुरुग्राम के बंद पड़े किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लगी आग
उधर, गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आग लग गई। यह पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था। सुबह 6:30 आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली थी। वहां की गैलरी व आसपास की निर्माण में फाइबर का इस्तेमाल अधिक हुआ है, जो ज्वलनशील है। इससे आग भड़क गई थी, इस समय आग पर काबू पा लिया गया है। आसपास स्टेशनों की 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics