दिल्ली में चार मौतों से सनसनी: दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के घर के अंदर मिले शव, कैसे गई इनकी जान?
दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ही कमरे में चारों सोए हुए थे।
दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ही कमरे में चारों सोए हुए थे। चारों पुरुष हैं। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कमरे में एसी रिफिल करने वाली गैस का सिलेंडर रखा हुआ था, आशंका व्यक्त की जा रही है इस गैस की वजह से इनका दाम घुट गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No Comments: