header advertisement

IMD Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तूफान उठने की आशंका, तमिलनाडु में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव 27 अक्तूबर तक चक्रवात में बदल सकता है। इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव अगले कुछ दिनों में तेजी से गहराता हुआ चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। विभाग के अनुसार यह सिस्टम 27 अक्तूबर की सुबह तक चक्रवाती रूप ले सकता है। इसके असर से तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई तटीय इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी ने बताया कि यह कम दबाव दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और फिलहाल पश्चिम-उत्तर दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, यह सिस्टम 25 अक्तूबर को डिप्रेशन, 26 अक्तूबर को डीप डिप्रेशन और 27 अक्तूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। यह चक्रवात दक्षिण-पश्चिम और मध्य-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने रहने की संभावना है।

तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी
तमिलनाडु में सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के चलते पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। तिरुवल्लूर जिले के पल्लिपट्टू में सबसे ज़्यादा 15 सेंटीमीटर, तिरुनेलवेली के नालुमुक्कू में 12 सेंटीमीटर और कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबदूर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया कि यह कम दबाव ऊपरी हवा के चक्रवाती प्रवाह के कारण बना है जो शुक्रवार सुबह सक्रिय हुआ।
किन-किन जिलों में अलर्ट?
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 अक्तूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कडलोर, पुडुचेरी, विलुप्पुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि अगले 48 घंटों में समुद्र में लहरें ऊंची उठ सकती हैं।
चेन्नई में मौसम का हाल
राजधानी चेन्नई और आसपास के जिलों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अगले 24 से 48 घंटों में एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि सिस्टम के मजबूत होने पर तेज़ हवाएं और भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics