header advertisement

जलभराव से टापू बना खजूरी खास थाना, पुलिसकर्मी भी किसी वाहन के सहारे ही पहुंचते हैं अंदर

घुटने तक भरे पानी के बीच उनको गुजरना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों को थाने में पहुंचने के लिए बाइक या कार की जरूरत पड़ती है।

पूर्वी दिल्ली में एक थाना ऐसा भी है, जहां फरियादी छोड़िए, पुलिसकर्मियों का भी पहुंच पाना चुनौती भरा है। घुटने तक भरे पानी के बीच उनको गुजरना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों को थाने में पहुंचने के लिए बाइक या कार की जरूरत पड़ती है।

हम बात कर रहे हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की। पहली मानसूनी बारिश में ही यह चारों ओर से लबालब हो गया है। हर तरफ एक से डेढ़ फुट पानी के भराव में सीवर की गंदगी भी मिली है। इसकी वजह से इस वक्त फरियादियों की संख्या न के बराबर है। यह उत्तर पूर्वी दिल्ली का वह इलाका है, जहां सबसे सघन बसावट है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाइवे के पास बना मुख्य नाला सामान्य से अधिक ऊंचाई पर बना है। ऐसे में इलाके के नाले और नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है लेकिन यह स्थिति दो दिन की बारिश के बाद और दयनीय हो गई है। आम लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है।

15 पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी
नगर निगम कर्मचारी पिछले एक महीने से नाले का गंदा और बारिश का पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में करीब एक हजार कर्मचारी करीब 15 पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकाल रहे हैं और पानी को हाइवे के पास से गुजरने वाले नाले में बहा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पानी नाले के सहारे सीधे यमुना में गिराया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि खजूरी खास थाने में पिछले करीब सात-आठ महीने से जलभराव है। थाने तक पहुंचने का कोई अन्य रास्ता नहीं है। ऐसे में शिकायतकर्ता थाने तक नहीं पहुंच पाते हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics