जलभराव से टापू बना खजूरी खास थाना, पुलिसकर्मी भी किसी वाहन के सहारे ही पहुंचते हैं अंदर
घुटने तक भरे पानी के बीच उनको गुजरना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों को थाने में पहुंचने के लिए बाइक या कार की जरूरत पड़ती है।
पूर्वी दिल्ली में एक थाना ऐसा भी है, जहां फरियादी छोड़िए, पुलिसकर्मियों का भी पहुंच पाना चुनौती भरा है। घुटने तक भरे पानी के बीच उनको गुजरना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों को थाने में पहुंचने के लिए बाइक या कार की जरूरत पड़ती है।
15 पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी
नगर निगम कर्मचारी पिछले एक महीने से नाले का गंदा और बारिश का पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में करीब एक हजार कर्मचारी करीब 15 पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकाल रहे हैं और पानी को हाइवे के पास से गुजरने वाले नाले में बहा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पानी नाले के सहारे सीधे यमुना में गिराया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि खजूरी खास थाने में पिछले करीब सात-आठ महीने से जलभराव है। थाने तक पहुंचने का कोई अन्य रास्ता नहीं है। ऐसे में शिकायतकर्ता थाने तक नहीं पहुंच पाते हैं।
No Comments: