header advertisement

दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश: बेटे के गोदाम पर बैठी थी महिला, बंदूक-चाकू लेकर घुसे बदमाशों ने 70 हजार लूटे

घटना दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है। महिला अपने बेटे के प्लास्टिक के सामान के गोदाम में बैठी थी। बेटा वॉशरूम गया हुआ था। इस दौरान दो लुटेरे गोदाम में घुसे और बंदूक व चाकू की नोक पर महिला से 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला से उसके बेटे के प्लास्टिक के सामान के गोदाम में लूटपाट की गई। घटना शनिवार शाम की है। दो लुटेरे आए और चाकू और बंदूक की नोक पर महिला से करीब 70,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित महिला मंजू देवी ने बताया, “मेरे बेटे ने मुझे यहीं बैठने को कहा क्योंकि वो वॉशरूम गया था। मुझे थोड़ी नींद आने लगी थी। जब मुझे कुछ हलचल महसूस हुई, तो मैं उठी और देखा कि उनके पास पिस्तौल तो थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो असली थी या नकली, और उनके पास एक चाकू भी था। उसने चाकू मेरी गर्दन पर रख दिया और पैसे मांगने लगा। मैंने उससे मास्क हटाने को भी कहा, लेकिन उसने मास्क नहीं हटाया। आखिरी पल तक मैं उनसे लड़ती रही और पैसे नहीं दिए। उन्होंने पैसे निकाल लिए, जो दो दिन की बिक्री के थे।”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics