वेलकम इलाके में सोमवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव की शिनाख्त मुस्तकीम अहमद (39) के रूप में हुई है। आरोपियों ने मुस्तकीम की गर्दन, सीने, पेट और शरीर के बाकी हिस्सों में चाकू से 10 से अधिक वार किए।
घटना के समय मुस्तकीम जनता कॉलोनी में अपने ई-रिक्शा का किराया लेने गया था। वहां पार्किंग में बैठे कुछ लड़के शराब पी रहे थे। मुस्तकीम ने विरोध किया तो आरोपी चाकू से हमला कर भाग गए। परिजन मुस्तकीम को लेकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि, मुस्तकीम के परिजन यह मानने को तैयार नहीं है कि शराब पीने का विरोध करने पर उसकी हत्या की गई। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने करीब छह माह पूर्व मुस्तकीम को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी। इसके बाद भी लगातार उसको धमकी मिलने का सिलसिला जारी था। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
चार दिन पहले ही बेटे का हुआ है जन्म
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मुस्तकीम अपने परिवार के साथ न्यू जाफराबाद में रहता था। इसके परिवार में पिता बाबू खान, मांं मेहमूदी बेगम, तीन भाई हारून, रिहान और रईस के अलावा एक बहन है। मुस्तकीम विवाहित थे। चार दिन पहले ही इनकी पत्नी गुलनाज ने एक बेटे को जन्म दिया है। मुस्तकीम किराये पर ई-रिक्शा चलवाने का काम करते थे। इनके पास अपने छह ई-रिक्शा हैं।
इनके सभी ई-रिक्शा वेलकम जनता कॉलोनी कूड़ेदान के पास पार्क होते हैं। वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है। रोजाना वहीं पार्किंग में यह किराया वसूलने जाते हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 10.30 बजे वह किराया लेने ही गए थे। इस बीच वहां तीन-चार लड़के ई-रिक्शा में बैठकर शराब पी रहे थे। मुस्तकीम ने लड़कों से वहां शराब पीने से मना किया तो इसी बात पर विवाद हो गया। अचानक आरोपियों ने चाकू से उन पर हमला किया। बाद में वह पुलिस चौकी की ओर फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।
खुशियों वाले घर में छाया मातम का माहौल…
मुस्तकीम के घर में बेटा पैदा होने पर चार दिन से खुशियों का माहौल था। इनके यहां पहले एक बेटी ने जन्म दिया था। उसके दिल में छेद था। मुस्तकीम ने काफी पैसे लगातार उसका ऑपरेशन भी करवाया लेकिन उसकी जान नहीं बची। करीब डेढ़ साल पहले उसकी मौत हो गई थी। अब काफी दिनों बाद परिवार ने खुशियां देखी थी। रविवार को पत्नी गुलनाज की अस्पताल से छुट्टी हुई थी। अब अचानक उनकी मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। मुस्तकीम के बड़े भाई रईस ने बताया कि 19 दिन पहले नूर-ए-इलाही में रहने वाली उनकी सास की भी अचानक मौत हो गई थी।
कोई लगातार फोन कर दे रहा था मुस्तकीम को धमकी.
मुस्तकीम के परिजनों का कहना है कि पिछले काफी समय से कोई उसको फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। अभी चार-पांच दिन पहले भी मुस्तकीम की फोन पर किसी से कहासुनी हो गई थी। पूछने पर उन्होंने कुछ नहीं बताता था। परिजनों का कहना है कि शराब पीने का विरोध करने मुस्तकीम की हत्या की वजह समझ नहीं आ रही।
देर रात 11:21 बजे वेलकम इलाके में युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची, छानबीन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद तीन नाबालिगों को हत्या के आरोप में पकड़ा गया है। मामले की छानबीन जारी है।
-आशीष मिश्रा, उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त
No Comments: