‘एक नमूना दिल्ली में दूसरा लखनऊ में’: अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- ‘आत्म स्वीकृति’…उम्मीद नहीं थी
सीएम योगी के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पलटवार किया। उन्होंने इसे ‘आत्म-स्वीकृति’ बताते हुए मर्यादा की बात कही।
सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट की। जिसमें लिखा- ‘आत्म-स्वीकृति’…किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।
संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को कम से कम आपस में कुछ सार्वजनिक मर्यादा बनाए रखनी चाहिए और शिष्टाचार की सीमा पार नहीं करनी चाहिए। बीजेपी वालों को अपनी पार्टी की अंदरूनी कलह को चौराहे पर नहीं लाना चाहिए।
अगर कहीं कोई नाराज हो जाता है, तो आपको पीछे हटना पड़ सकता है, इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में बताया था कि राज्य में कोडीन-आधारित कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है और जोर देकर कहा कि इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में अपनी बात रखी। प्रश्न क्या है, मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कोडीन के मुद्दे को उठाया है, लेकिन मैं आपकी इस मजबूरी को समझता हूं। एक कहावत है- चोर की दाढ़ी में तिनका। उन्होंने नाम लिए बिना कहा-
देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो वो देश छोड़कर चले जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बउआ के साथ भी होता है। वह फिर इंग्लैंड सैर सपाटे पर चले जाएंगे और आप यहां चिल्लाते रहेंगे।
‘आलोक सिपाही पक्का सपाई है’
सीएम ने आगे कहा, अमित यादव और मिलिंद यादव के पत्नी के खातों से शुभम के खाते से बैंक ट्रांजेक्शन भी आए हैं। आलोक सिपाही पक्का सपाई है। अखिलेश यादव को गिफ्ट देते उसकी फोटो भी है। अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कार्रवाई होगी तो आप लोग (सपा के लोग) ही फातिया पढ़ने जाएंगे। लेकिन, हम वह भी मौका नहीं देंगे।
No Comments: