Swami Chaitanyananda: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया स्वामी, बाबा को लेकर हुए अब तक ये बड़े खुलासे
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च में 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपीस्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर की रात आगरा से गिरफ्तार किया। आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को आगरा, यूपी के होटल फर्स्ट ताजगं से गिरफ्तार किया गया था। चैतन्यानंद पर कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप हैं।
दिल्ली के वसंत कुंज में 17 छात्रों के यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को आज कोर्ट में पेश किया। आरोपी की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज यानी शुक्रवार को खत्म हो रही थी। पुलिस ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी। आरोपी स्वामी के खिलाफ जालसाजी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी स्वामी से पूछताछ कर रही है।
No Comments: