header advertisement

JP नड्डा से मिले चिराग पासवान, NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा इस समय सातवें आसमान पर है। इस बीच जहां राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में जुटी हैं। वहीं, नेता अपने सुरक्षित राजनीतिक भविष्य के लिए एक दल से दूसरे दल में छलांग लगा रहे हैं। इस बीच चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक बिहार में एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। बीजेपी ने अपने एनडीए के साथी चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) को मना लिया है। दोनों दलों को बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन गई है। चिराग पासवान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बात की जानकारी दी।

 

चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं…NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ…लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे।पी। नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाद करता हूं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics