header advertisement

Rahul Gandhi: कोच्चि में राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- BJP चाहती है सत्ता का केंद्रीकरण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोच्चि में आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच का अंतर साफ है। आरएसएस और भाजपा सत्ता के केंद्रीकरण में विश्वास रखते हैं। वे चाहते हैं कि सारी ताकत एक जगह सिमट कर रह जाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोच्चि में आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोला। स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों की महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों विचारधाराओं में साफ अंतर है। आरएसएस और भाजपा सत्ता के केंद्रीकरण में भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि सारी ताकत एक जगह सिमट कर रह जाए। राहुल गांधी ने कहा कि इसके ठीक उलट, कांग्रेस सत्ता के विकेंद्रीकरण की पक्षधर है। पार्टी का मानना है कि शक्ति को एक जगह रखने के बजाय उसे आम लोगों और स्थानीय निकायों में बांटा जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने लगाए आरोप
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि देश में सब लोग चुप रहें और सिर्फ कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट ही तरक्की करें। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय संपत्तियों पर कब्जा करने की चाह रखने वाले कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों की लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है।

जनता कि की तारीफ
केरल की जनता के साहस की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं 100 फीसदी यकीन के साथ कह सकता हूं कि कोई भी केरल के लोगों को चुप नहीं करा सकता।”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics