Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से बड़ी राहत, कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से बड़ी राहत, कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। शनिवार को दिल्ली में जहां सुबह से दोपहर तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया, वहीं दोपहर बाद बारिश हुई। लेकिन उसने और भी उमस बढ़ा दी। लेकिन साथ ही कुछ लोग इस बदले हुए मौसम का आनंद लेते भी दिखे। वहीं दूसरी तरफ नोएडा में हुई बारिश की वजह से सड़क पर जाम लग गया।
नोएडा गोल्फ कोर्स रोड पर बारिश और आंधी के दौरान मुख्य सड़क पर पेड़ गिर गया। इससे पहले शुक्रवार शाम अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम करीब पांच बजे दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी चलने लगी और उसके बाद हल्की बारिश हुई।
नोएडा में अचानक बदला मौसम
शनिवार को दोपहर के समय नोएडा और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से परेशान लोग जैसे ही राहत की उम्मीद छोड़ने लगे, दोपहर बाद मौसम ने करवट ले ली। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और माहौल खुशनुमा हो गया।
तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। सड़कों पर चल रहे लोग़ और बाजारों में खरीदारी कर रहे नागरिक अचानक हुई बारिश से बचने के लिए बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और दुकानों के शेड के नीचे खड़े हो गए। हालांकि, कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए सड़कों पर नजर आए। बच्चे भी पानी में खेलते देखे गए। शनिवार की सुबह से ही तेज धूप और दोपहर बाद आए मौसम के बदलाव ने न सिर्फ लोगों को राहत दी, बल्कि गर्मी से झुलस रहे पेड़-पौधों और वातावरण को भी तरोताजा कर दिया।
धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में कल दिन के समय सूरज ने आग बरसाई। इस कारण शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि शाम होते-होते मौसम ने यू-टर्न लिया और बादल छाने से दिन में ही रात हो गई। शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली।
No Comments: