Delhi Metro: सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर महिला ट्रैक से गिरी, अस्पताल में भर्ती; हालत नाजुक
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर महिला ट्रैक पर गिर गई। यात्री चिल्लाने लगे। इसके बाद सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मी दौड़कर आए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक महिला ट्रैक पर गिर गई। ये देख वहां मौजूद यात्री चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मी दौड़कर आए। महिला को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद उसको अस्पताल लेकर गए। पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि वो कौन है? यहां क्या करने आई थी? कहां जा रही थी? पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।
No Comments: