header advertisement

Supreme Court: क्रिसमस और नए साल पर भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सीजेआई सूर्यकांत ने कही ये बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कई मामले सुनवाई के लिए रखे गए हैं। इनमें से ऑनलाइन बेटिंग एप्स और अवैध फोन टैपिंग मामले के मुख्य आरोपी तेलंगाना खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख प्रभाकर राव की याचिका पर सुनवाई होनी है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने शुक्रवार को कहा कि वे क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के पहले दिन 22 दिसंबर को अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई के लिए बैठने को तैयार हैं।

तत्काल मामलों की सूची की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और विपुल एम पंचोली की पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामलों की तात्कालिकता का सत्यापन करेगी और उसके बाद उन्हें सूचीबद्ध करेगी।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘हम सोमवार को बैठेंगे। हम अन्य सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों पर बोझ नहीं डालेंगे, जिन्हें नए मामलों की सुनवाई के लिए देर रात तक केस फाइलों का अध्ययन करना पड़ता है। मैं किसी अन्य बेंच को परेशान नहीं करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा कि रजिस्ट्री मामले की तात्कालिकता का पता लगाएगी और मामले को सूचीबद्ध करेगी। मुख्य न्यायाधीश कांत ने आगे कहा, ‘यह निश्चित नहीं है कि एक या दो बेंच बैठेंगी, यह सब मामलों की संख्या पर निर्भर करेगा। हम बेंच के गठन के लिए उचित आदेश पारित करेंगे।’

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने उन कनिष्ठ वकीलों से भी 22 दिसंबर को अपने मामले पर बहस करने को कहा। मुख्य न्यायाधीश ने एक कनिष्ठ वकील से कहा, ‘हम इस मामले की सुनवाई सोमवार को तभी करेंगे जब आप अपना पक्ष रखेंगे।’ सुप्रीम कोर्ट क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए 22 दिसंबर से 2 जनवरी, 2026 तक बंद रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अवैध फोन टैपिंग मामले में मुख्य आरोपी तेलंगाना के खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख टी प्रभाकर राव की याचिका पर सुनवाई करेगा। इसी के साथ ऑनलाइन बेटिंग एप के मामले को लेकर भी आज सुनवाई होनी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics