header advertisement

Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों की चोरी, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार; ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। जिसका आरोप दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल खुर्शीद पर लगा है। स्पेशल सेल एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) के रूप में काम करती है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों की चोरी हुई है। लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ऑफिस में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) के रूप में काम करती है, जो देशभर में गैंगस्टरों और आतंकवादियों से जुड़े मामलों की जांच करती है।

चोरी सेल कार्यालय के गोदाम में हुई है। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल खुर्शीद पर चोरी का आरोप है। पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल खुर्शीद को पहले स्पेशल सेल के गोदाम में तैनात किया गया था, बाद में उसकी पोस्टिंग ईस्ट दिल्ली जिले में कर दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी गोदाम पहुंचा और वहां तैनात स्टाफ ने यह सोचकर उसे जाने दिया कि चूंकि वह पहले वहीं तैनात था, वह किसी आधिकारिक काम से आया होगा। लेकिन हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने वहीं तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही चोरी को अंजाम दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी इससे पहले भी ऐसी चोरियों में शामिल रहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह सिपाही स्पेशल सेल में ही तैनात था और 25 को इसे दिल्ली पुलिस के पूर्व जिले के लिए रवाना किया गया था। इसने स्पेशल सेल के मालखाने में 30 और 31 मई की रात चोरी की है।

उन्होंने बताया कि यह मालखाने से करीबन 60 लाख रुपये और इतने की ज्वेलरी चुरा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को वारदात के खुलासा होने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि वह मालखाने में ही तैनात था और माल खाना इंचार्ज के साथ काम देखता था। उसकी उपस्थिति में मालखाने के काम को यही संभालता था। चोरी की हुई ज्वेलरी और नकदी मलखान में ही रखी हुई थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics