header advertisement

मिंटो ब्रिज की बदली तस्वीर: बारिश में जलभराव से जिस अंडरपास में बसें तक डूब जाती थी, आज वहां दौड़ रहे वाहन

दिल्ली में जलभराव की समस्या का प्रतीक रहे मिंटो ब्रिज अंडरपास में इस बार बारिश से पानी नहीं भरा है। मूसलाधार बारिश के बावजूद भी अंडरपास में जलभराव नहीं हुआ है। बारिश के बीच वाहन अंडरपास से होकर निकल रहे हैं।

दिल्ली में जमकर बारिश हो रही है और लेकिन मिंटो ब्रिज के नीचे इस बार जलभराव नहीं हुआ। इस बार की तस्वीर बदल गई है। जो मिंटो ब्रिज अंडरपास दिल्ली में जलभराव की समस्या का प्रतीक रहा है, जहां बारिश के दिनों में बसें तक डूब जाया करती थी। वहां आज बारिश के बीच वाहन दौड़ रहे हैं। मिंटो ब्रिज अंडरपास की तो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ये सब दिख रहा है।

बीते दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मिंटो ब्रिज अंडरपास का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें बारिश के बाद अंडरपास से गुजरते यातायात को दिखा गया था।

सीएम ने तब सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मिंटो ब्रिज में अब जलभराव नहीं हो रहा है। सरकार ने लगातार छोटी-छोटी कड़ियों को जोड़ा, व्यवस्थाओं को सुधारा और आज परिणाम सबके सामने है। जब नीयत साफ हो और प्रयास निरंतर हों, तो वर्षों पुरानी समस्याओं का भी स्थायी समाधान संभव है। अब दिल्ली के अन्य स्थलों को भी चिन्हित कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है।’

बता दें कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। जिससे यातायात प्रभावित हुआ है, सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। लेकिन मिंटो ब्रिज अंडरपास में इस बार जलभराव नहीं हुआ। दिल्ली में मंगलवार को भी जमकर बारिश हुई थी।

जाम ने की रफ्तार कम, लोग हुए परेशान
दिल्ली में दो दिन बाद मंगलवार को बरसे बादलों से एक तरफ दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली तो वहीं कई जगह पानी जमा होने के कारण जाम का झाम भी झेलना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया और डामर की कई सड़कों पर गड्ढे हो गए जिससे यातायात धीमा पड़ गया। आईटीओ से ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-8), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग और नेशनल हाईवे-9 पर कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद सड़क पर सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता पार करने में उन्हें 30 मिनट से ज्यादा का समय लग गया। वहीं, एक अन्य शख्स ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को समय पर अलर्ट जारी न करने या स्थिति को संभालने के लिए कर्मियों को तैनात न करने का आरोप लगाया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics