header advertisement

वर्ल्ड हियरिंग डे पर शिविर का आयोजन

मेट्रो मीडिया, नई दिल्ली।

चौ.सोहनलाल- संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ल्ड हियरिंग डे (विश्व श्रवण दिवस ) के उपलक्ष्य में कम्युनिटी सेंटर , अमर कॉलोनी में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नईम अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में लोगों के कानों की जांच की गई व उन्हें कान में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया ताकि वह अपने कानों को बेहतर रख सकें।

उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को व न्यू बाॅर्न और स्कूल जाने वाले बच्चों को हियरिंग टेस्ट करना चाहिए व हर व्यक्ति को महीने में एक बार कानों की जांच करानी चाहिए व लम्बे समय तक फोन पर बात नही करनी चाहिए ।

शिविर का संचालन ट्रस्ट के चैयरमेन संजय कुमार द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि वक्त वक्त पर लोग अपनी आंखों का व बॉडी का चेकअप तो कराते रहते हैं पर कानों पर ध्यान नहीं देते जबकि कान भी हमारा एक सेंसिटिव अंग है जिसका हमें ख्याल रखने की जरूरत है। 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है उसी उपलक्ष में आज इस कैंप का आयोजन किया गया ।

शिविर को सफल बनाने में बी.बी साहनी व विशाल मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics