header advertisement

Road Rage: पिटाई से आहत युवक ने मां को किया वीडियो कॉल और सिग्नेचर ब्रिज से लगा दी छलांग; दो दिन बाद मिला शव

रोडरेज में हुई पिटाई से आहत युवक ने मां को वीडियो कॉल कर बृहस्पतिवार देर रात सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगा दी। परिजन सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। छलांग लगाने से पहले युवक ने अपना मोबाइल फोन पुल की मुंडेर पर रख दिया था। दो दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार को युवक का शव आईटीओ से बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त सुमित शर्मा (22) के रूप में हुई है।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि बृहस्पतिवार रात को दयालपुर थाना क्षेत्र के सादतपुर में उसकी बाइक एक युवक की बाइक से टच हो गई थी। इसी बात पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इससे सुमित बुरी तरह आहत हो गया। वह रोता हुआ भाई के पास पहुंचा और बाइक खड़ी कर वहां से निकल गया।

देर रात उसने सिग्नचेर ब्रिज से छलांग लगा दी। सुमित की मौत के बाद परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है। तिमारपुर पुलिस का कहना है कि चूंकि रोडरेज की वारदात दयालपुर इलाके में हुई थी, वहीं की पुलिस मामले की जांच करेगी।

सुमित एलईडी बनाने की एक फैक्टरी में काम करता था। उसके भाई बंटी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9.30 बजे वह सादतपुर से गुजर रहा था। इस बीच माता वाली गली में उसकी बाइक एक अन्य युवक की बाइक से टच हो गई।

इस बात पर आरोपी अपने साथी बुलाकर सुमित को बंधक बना लिया। बाद में उसकी जमकर पिटाई कर बाइक छीन ली। आरोपी मोटी रकम की डिमांड करने लगे। किसी तरह सुमित ने अपने भाई बंटी से आरोपियों की बात करवाई। आरोपियों ने हर्जाने का वादा करने के बाद ही सुमित को बाइक ले जाने दी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics