header advertisement

जुबीन गर्ग मौत मामला: ‘अब सिंगापुर जाकर जांच करेगी असम पुलिस’, वरिष्ठ अधिकारी बोले- सही दिशा में चल रही छानबीन

असम पुलिस ने जुबीन गर्ग मौत मामले में सिंगापुर जांच यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है। 10 सदस्यीय एसआईटी मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में जांच कर रही है। जांच में सात लोग गिरफ्तार हैं। बयान दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एसआईटी समय पर रिपोर्ट कोर्ट में जमा करेगी।

असम पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने सिंगापुर की यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह यात्रा मशहूर गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग के मौत के मामले की जांच के लिए है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी, जो मामले की जांच कर रही है, समय पर कोर्ट में रिपोर्ट जमा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एसआईटी की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। गुप्ता ने कहा, “जांच चल रही है, बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और जांच सही दिशा में है।” एसआईटी का उद्देश्य कोर्ट को समय पर रिपोर्ट देना है।
एसआईटी की सिंगापुर यात्रा
गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी सोमवार से सिंगापुर यात्रा पर जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम सिंगापुर अधिकारियों के शेड्यूल के अनुसार यात्रा करेगी और जांच आगे बढ़ाएगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मामले से जुड़े लोगों का बयान दर्ज
एसआईटी ने शनिवार को जुबीन गर्ग से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें डॉक्टर हितेश बरुआह और संगीतकार दिगंता भारती शामिल हैं। हितेश बरुआह ने कहा कि जुबीन को दौरे की जानकारी थी और सभी को उनकी मिर्गी के बारे में पता था। उन्हें आग और पानी से दूर रखना चाहिए था।
जुबीन गर्ग की मौत की पृष्ठभूमि
जुबीन गर्ग सिंगापुर में चौथा नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। इसी दौरान उनका समुद्र में तैरते समय निधन हो गया। एसआईटी ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एनईआईएफ के प्रमुख आयोजक श्यामकानु महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई और राज्य पुलिस अधिकारी संदीपान, उनके दो बैंड सदस्य और दो पीएसओ शामिल हैं।

सभी आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें जेल में रखा गया है। एसआईटी ने कहा है कि चार्जशीट 90 दिनों के भीतर दाखिल की जाएगी। जांच में अब सिंगापुर यात्रा के दौरान दर्ज बयान और घटनाओं की पूरी समीक्षा की जाएगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics