header advertisement

तेजी से घटाना चाहते हैं वजन, तो ये हेल्दी ड्रिंक्स करेंगे बेली फैट कम करने में मदद

नई दिल्ली। इनएक्टिव लाइफस्टाइल के कई खामियाजों में से एक मोटापा भी है। फिजिकल एक्टिविटी कम होने की वजह से कई बार शरीर में एक्सट्रा फैट इकट्ठा होने लगता है, वह भी खासकर एब्डोमेन वाले भाग में। बेली फैट बढ़ने की वजह से अक्सर लोग अपने लुक्स को लेकर हीन भावना के शिकार भी हो जाते हैं। बेली फैट अधिक बढ़ना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसलिए फैट कम करना बेहद आवश्यक हो जाता है। बेली फैट कम करने में एक्टिव लाइफस्टाइल के साथ-साथ डाइट भी अहम भूमिका निभाती है। इसलिए हम कुछ ऐसे ड्रिंक्स आपको बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बेली फैट कम करने में काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं, किन ड्रिंक्स की मदद से बेली फैट कम करने और हेल्दी रहने में मदद मिल सकती है।
अदरक की चाय

अदरक की चाय के साथ दिन की शुरुआत करना काफी फायदेमंद हो सकता है। अदरक को पानी में उबालकर पीना, मेटाबॉलिज्म तेज करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है, जिससे फैट बर्न करने में भी सहायता मिलती है।

ग्रीन टी

वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मददगार होती है, जिससे फैट कम करने में मदद मिलती है।

गर्म पानी और नींबू

हल्के गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है। गर्म पानी पीने और नींबू को सुबह पीने से मेटाबॉलिज्म तेज करने में मदद मिलती है, जिससे फैट बर्न होता है।

जीरा पानी

पानी में जीरा डालकर, उसे उबालकर पीना वेट लॉस करने में काफी मददगार होता है। जीरा पानी पीने से ब्लोटिंग जैसी समस्या नहीं होती है, जिस कारण से पाचन बेहतर होता है। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

वेजिटेबल जूस

सब्जियां सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं, ये तो आप जानते ही हैं। वेजिटेबल जूस को लो कैलोरी डाइट के साथ फॉलो करने से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है। यह वजन कम करने के साथ-साथ शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने में भी काफी मददगार होता है।

ब्लैक टी

ग्रीन टी की तरह ही ब्लैक टी भी मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने और फैट बर्न करने में मददगार होती है। इसमें पॉली-फिनॉल पाए जाते हैं, जो वजन कम करने में काफी मददगार होते हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics