शरीर में खून की कमी से भी डायबिटीज का जोखिम, एनीमिया और एचबीए1सी में महत्वपूर्ण संबंध
शरीर में खून की कमी से एचबीए1सी पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए यह शोध किया गया था। शोध में 18 से 65 वर्ष तक के एनीमिया पीड़ित 100 लोगों को शामिल किया गया था। सितंबर 2022 से लेकर फरवरी 2024 की अवधि के बीच में यह शोध हुआ था।
शरीर में खून की कमी से भी डायबिटीज हो सकती है। यह जानकारी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (यूसीएमएस) और गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एक शोध में सामने आई है। यह शोध एशियन हेमेटोलॉजी रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
No Comments: