पश्चिम बंगाल में चुनावी मौसम के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का मजाक उड़ाया, क्योंकि उन्होंने कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान के नाम का उच्चारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत कर दिया था। वीडियो क्लिप में मांडविया ‘मोहन बागान’ को सही से बोलने में संघर्ष करते नजर आए। आखिरकार उन्होंने ऐसा शब्द कहा जो ‘बैंगन’ यानी सब्जी के नाम जैसा सुनाई दिया।
पार्टी ने आगे लिखा, बंगालियों के लिए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल पहचान और गर्व के प्रतीक हैं। हमने इस खूबसूरत खेल को एक सदी से जिया है, जीत का जश्न त्योहारों की तरह मनाया और हार को व्यक्तिगत नुकसान की तरह महसूस किया।
टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बंगाल को ‘बांग्ला-विरोधी अहंकार’ की नजर से देखती है और उनके लिए बंगाल से जुड़ी किसी भी चीज का मतलब केवल मजाक और तिरस्कार ही है। पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, जो बंगाल को बांग्ला-विरोधी अहंकार की नजर से देखते हैं, वे इन पवित्र नामों का सही से उच्चारण करने का बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं दिखा सकते। उनके नजर में बंगाल से जुड़ी कोई भी चीज केवल मजाक और तिरस्कार की हकदार है।

No Comments: