Asia Cup: भारत के इस पूर्व कोच की नजर में दो खिलाड़ियों का लय में होना जरूरी, कभी भी मैच पलटने का रखते हैं दम
अरुण का मानना है कि बुमराह को तीन हफ्तों में छह टी20 मुकाबले खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी और उन्हें आराम की आवश्यकता भी नहीं है।
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि आगामी एशिया कप में टीम इंडिया की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं और जसप्रीत बुमराह बिना आराम लिए कितने मैच खेलते हैं। अरुण ने कहा कि भले ही अर्शदीप ने इंग्लैंड में अभ्यास सत्रों में पर्याप्त गेंदबाजी की हो, लेकिन वह लंबे समय से प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी से दूर रहे हैं। उन्होंने हालांकि हाल ही में उत्तर क्षेत्र की ओर से दलीप ट्रॉफी का एक मैच खेला था।
No Comments: