header advertisement

Asia Cup: भारत के इस पूर्व कोच की नजर में दो खिलाड़ियों का लय में होना जरूरी, कभी भी मैच पलटने का रखते हैं दम

अरुण का मानना है कि बुमराह को तीन हफ्तों में छह टी20 मुकाबले खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी और उन्हें आराम की आवश्यकता भी नहीं है।

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि आगामी एशिया कप में टीम इंडिया की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं और जसप्रीत बुमराह बिना आराम लिए कितने मैच खेलते हैं। अरुण ने कहा कि भले ही अर्शदीप ने इंग्लैंड में अभ्यास सत्रों में पर्याप्त गेंदबाजी की हो, लेकिन वह लंबे समय से प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी से दूर रहे हैं। उन्होंने हालांकि हाल ही में उत्तर क्षेत्र की ओर से दलीप ट्रॉफी का एक मैच खेला था।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में बहुत गेंदबाजी की होगी, लेकिन मैच अभ्यास के मामले में वह थोड़े पीछे हैं। आप चाहे अभ्यास सत्र में कितनी भी गेंदबाजी करें, असली लय मैच से ही आती है। यह अर्शदीप के लिए बड़ी चुनौती है कि वह कितनी जल्दी अपनी लय पा सकें।’
बुमराह को सभी मैच खेलना चाहिए
अरुण का मानना है कि बुमराह को तीन हफ्तों में छह टी20 मुकाबले खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी और उन्हें आराम की आवश्यकता भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं जसप्रीत को सभी मैचों में खेलते देखना चाहूंगा। लेकिन यह फैसला उनका है। मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को देखते हुए उन्हें किसी आराम की जरूरत नहीं है।’

हर्षित की तारीफ, लेकिन निरंतरता जरूरी
भरत अरुण ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने इस युवा पेसर की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें निरंतरता हासिल करनी होगी। अरुण ने कहा, ‘हर्षित टी20 क्रिकेट में बहुत प्रभावशाली रहे हैं। वह स्लोअर गेंदों का शानदार इस्तेमाल करते हैं, यॉर्कर डालने में सक्षम हैं और नई गेंद से स्विंग भी करा सकते हैं। लेकिन उन्हें निरंतरता पर काम करने की जरूरत है।’

कुलदीप यादव से उम्मीदें
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम एकादश में जगह न बना पाने वाले कुलदीप यादव को लेकर अरुण आशावादी हैं। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप एक गेंदबाज के तौर पर बहुत बेहतर हो गए हैं। इंग्लैंड में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से कड़ी मेहनत की होगी। उनके पास अनुभव भी है और टी20 प्रारूप में अच्छा रिकॉर्ड है। मुझे उम्मीद है कि एशिया कप में वह प्रभाव छोड़ेंगे।’

स्पिन तिकड़ी टीम की मजबूती
भारत के पास इस बार स्पिन विभाग में तीन बड़े विकल्प हैं। इनमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। अरुण के मुताबिक इनमें से किसी को भी बाहर करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘वरुण टी20 में मैच-विजेता हैं। कुलदीप की अपनी खासियत है। वहीं अक्षर बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं। मुझे लगता है कि तीनों को साथ खिलाना टीम के लिए फायदेमंद होगा।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics