एशिया कप ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी की जिद है। पहले उन्होंने खिताब विजेता भारत की ट्रॉफी चोरी कर एसीसी मुख्यालय में रखवाई, अब खबर आई है कि उन्होंने ट्रॉफी यहां से भी हटा दी और अबु धाबी में कहीं रखवा दी है।
एसीसी मुख्यालय से हटाकर अबु धाबी में रखी गई ट्रॉफी
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने हाल ही में एसीसी मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्हें बताया गया कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है और वह अबु धाबी में मोहसिन नकवी की कस्टडी में है। बता दें कि, विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत की पांच विकेट से जीत के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी करीब 90 मिनट तक टली रही। इस दौरान एक अधिकारी मंच से ट्रॉफी हटाकर उसे मैदान से बाहर ले गया, जिससे हड़कंप मच गया।
नकवी की मांग को भारत ने किया खारिज
भारत द्वारा ट्रॉफी की वापसी की प्रतीक्षा के बीच अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है। इस महीने की शुरुआत में नकवी ने शर्त रखी थी कि अगर भारत सच में ट्रॉफी चाहता है, तो उसके प्रतिनिधि को आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। हाल ही में उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंपने के लिए वह एक औपचारिक समारोह आयोजित करना चाहते हैं। हालांकि, भारत ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया। बीसीसीआई ने नकवी को औपचारिक पत्र भेजकर ट्रॉफी सौंपने की मांग की थी, लेकिन नकवी ने अपने जवाब में कहा कि वह ट्रॉफी खुद नहीं भेजेंगे, बल्कि भारत को किसी खिलाड़ी को भेजकर समारोह में इसे लेना होगा। सितंबर के अंत में हुई एसीसी बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। अब तक ट्रॉफी भारत को सौंपे जाने पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
No Comments: