शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। हालांकि, इसकी नींव पहली पारी में ऋषभ पंत ने रखी थी। वह पैर की टूटी अंगुली के साथ बल्लेबाजी के लिए आए थे और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे थे। उनके जज्बे को हर किसी ने सलाम किया था। गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भी पंत के जज्बे की सराहना की।
गंभीर ने पंत को लेकर क्या कहा?
बीसीसीआई ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर कहते हैं, ‘पंत ने जो इस मैच में साहस दिखाया है, इस टेस्ट टीम की नींव इसी बात पर निर्भर करेगी। मुझे किसी एक इंसान के बारे में बात करने से नफरत है। मैंने कभी टीम के खेल में किसी शख्स के बारे में बात नहीं की है। आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया है, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रेरित किया है। यह एक विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में सभी के लिए बनाई है। हम सभी ये कहना चाहते हैं कि आपने बहुत-बहुत अच्छा काम किया है। और देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।’
‘अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं’
उपकप्तान पंत भी वीडियो में बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी के लिए इसलिए उतरे क्योंकि सभी को बताना चाहते थे वह अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पंत ने कहा कि वह किसी भी व्यक्तिगत लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘टीम ने जिस तरह से मेरा समर्थन किया वह शानदार है। टीम दबाव में थी…या जैसा भी माहौल था, लेकिन जब पूरा देश एक ही कारण से आपके साथ खड़ा है, उस एहसास को समझा पाना मुश्किल है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर कितना गर्व महसूस हो रहा है, ये मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मैं अपनी टीम को केवल यही संदेश देना चाहता हूं कि अगला टेस्ट जीतो। हमें देश के लिए जीतना होगा।’
No Comments: