header advertisement

IND vs ENG 4th Test: कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में पंत के जज्बे को किया सलाम, BCCI ने शेयर किया वीडियो, देखें

बीसीसीआई ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर कहते हैं, 'पंत ने जो इस मैच में साहस दिखाया है, इस टेस्ट टीम की नींव इसी बात पर निर्भर करेगी।'

शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। हालांकि, इसकी नींव पहली पारी में ऋषभ पंत ने रखी थी। वह पैर की टूटी अंगुली के साथ बल्लेबाजी के लिए आए थे और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे थे। उनके जज्बे को हर किसी ने सलाम किया था। गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भी पंत के जज्बे की सराहना की।

गंभीर ने पंत को लेकर क्या कहा?
बीसीसीआई ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर कहते हैं, ‘पंत ने जो इस मैच में साहस दिखाया है, इस टेस्ट टीम की नींव इसी बात पर निर्भर करेगी। मुझे किसी एक इंसान के बारे में बात करने से नफरत है। मैंने कभी टीम के खेल में किसी शख्स के बारे में बात नहीं की है। आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया है, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रेरित किया है। यह एक विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में सभी के लिए बनाई है। हम सभी ये कहना चाहते हैं कि आपने बहुत-बहुत अच्छा काम किया है। और देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।’

‘अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं’
उपकप्तान पंत भी वीडियो में बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी के लिए इसलिए उतरे क्योंकि सभी को बताना चाहते थे वह अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पंत ने कहा कि वह किसी भी व्यक्तिगत लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘टीम ने जिस तरह से मेरा समर्थन किया वह शानदार है। टीम दबाव में थी…या जैसा भी माहौल था, लेकिन जब पूरा देश एक ही कारण से आपके साथ खड़ा है, उस एहसास को समझा पाना मुश्किल है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर कितना गर्व महसूस हो रहा है, ये मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मैं अपनी टीम को केवल यही संदेश देना चाहता हूं कि अगला टेस्ट जीतो। हमें देश के लिए जीतना होगा।’

सुंदर ने भी की पंत की तारीफ
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी पंत के पैर में सूजन का जिक्र किया और उन्हें ‘देश का बेटा’ करार दिया। सुंदर ने कहा, ‘टूटे पैर की अंगुली के साथ मैदान पर आना…दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करना…वह क्या महसूस कर रहे होंगे, इसे मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मैंने भी उनका पैर देखा है। वह बुरी तरह से सूज गया था। मुझे लगता है कि उनके लिए तब चल पाना भी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इससे कहीं अधिक किया। मुझे लगता है कि पूरे देश को उन पर गर्व है और मैं कहूंगा कि वह देश के बेटे हैं।’

‘कम लोगों ने इस तरह का साहस दिखाया’
गंभीर ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पंत की जमकर तारीफ की थी। पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप चूकने के बाद पैर में फ्रैक्चर के बावजूद ऋषभ पंत ने टीम के लिए पहली पारी में महत्वपूर्ण 54 रन जोड़े। उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि जडेजा और सुंदर ने भारत को संकट से बाहर निकाल लिया। गंभीर ने कहा, ‘पंत के बारे में पहले ही बता दिया गया है कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन उन्होंने जो कुछ किया उससे टीम के जज्बे का पता चलता है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। अतीत में बहुत कम लोगों ने इस तरह का साहस दिखाया।’

पंत की जगह जगदीशन टीम में शामिल
पंत अगले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। नारायण जगदीशन उन्हें टीम में रिप्लेस करेंगे। 31 जुलाई से सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के ओवल में खेला जाएगा। पंत ने सीरीज को दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया। उन्होंने चार मैचों की सात पारियों में 479 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 68.42 का रहा। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन का रहा।

पंत के लिए इंग्लैंड दौरा शानदार रहा
पंत ने सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड भी तोड़े। उन्होंने इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की। खासकर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने एक भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics