IND vs ENG: विदेशी दौरे पर 700+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय शुभमन गिल, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले एशियाई
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी दौरे पर 700+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। दिग्गज बल्लेबाज ने 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर 774 रन बनाए थे। ऐसा ही कारनामा उन्होंने 1979 में इंग्लैंड दौरे पर किया था। इस सीरीज में उन्होंने 732 रन बनाए। अब गिल ने मौजूदा सीरीज में 700* रन बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह विदेशी दौरे पर 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और मेजबानों पर दबाव बना रहे हैं।
गिल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी दौरे पर 700+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। दिग्गज बल्लेबाज ने 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर 774 रन बनाए थे। ऐसा ही कारनामा उन्होंने 1979 में इंग्लैंड दौरे पर किया था। इस सीरीज में उन्होंने 732 रन बनाए। अब गिल ने मौजूदा सीरीज में 700* रन बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो गिल किसी टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड टीम के भारतीय दौरे पर 2024 में 712 रन बनाए थे।
No Comments: