भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना दम दिखाया। भारत के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े जिससे टीम ने दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाए। भारत ने इस तरह अब तक 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स के समय जडेजा 176 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन और वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो विकेट, जबकि जेडन सील्स, जोमेल वारिकन और खैरी पियरे को एक-एक सफलता मिली है।
जुरेल-जडेजा की शानदार साझेदारी
राहुल और गिल के पवेलियन लौटने के बाद जुरेल और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। इस दौरान जुरेल के बल्ले से करियर का पहला टेस्ट शतक निकला। जुरेल टेस्ट में सैकड़ा जड़ने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज बने। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से पांच खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने करियर का पहला शतक लगाया है। जुरेल से पहले विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट लगाया था। जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई जिसे पियरे ने जुरेल को आउट कर तोड़ा। जुरेल 210 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए।
जडेजा ने लगाया छठा शतक
जुरेल के आउट होने के बाद जडेजा ने भी गियर बदला और तेजी से खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। जडेजा ने शतक लगाने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में बल्ले को तलवार की लहराकर जश्न मनाया। जडेजा स्टंप्स तक क्रीज पर टिके रहे और दूसरे दिन नाबाद रहकर पवेलियन लौटे। जडेजा और सुंदर की कोशिश तीसरे दिन भारत की बढ़त को और विशाल करने पर टिकी होंगी, जबकि अगर वेस्टइंडीज को मैच में वापसी करनी है तो भारतीय टीम की पारी जल्द ऑलआउट करनी होगी।
No Comments: