नई दिल्ली। भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रोहित की बैटिंग का हर कोई दीवाना है। हालांकि, रोहित ने रविवार को अपनी गेंदबाजी भी दिखाई। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित ने गेंदबाजी की।
रोहित अपने करियर की शुरुआत में अच्छी खासी गेंदबाजी करते थे लेकिन उंगली में चोट के कारण उन्होंने रेग्युलर गेंदबाजी करना छोड़ दिया। हालांकि, अब रोहित जरूरत पड़ने पर अपने हाथ खोलने से पीछे नहीं हटते। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी की थी। 12 नवंबर को खेले इस मैच में रोहित ने सिर्फ पांच गेंदें फेंकी थीं और एक विकेट लिया था। इससे पहले रोहित ने वनडे में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की थी। श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने दो ओवर फेंके। रोहित ने 12 गेंदों पर 11 रन दिए लेकिन वह विकेट नहीं ले जा पाए। रोहित जब गेंदबाजी करने आए तो दर्शकों में भी उत्साह था और चिल्लाकर रोहित को चीयर कर रहे थे।
श्रीलंका के कप्तान चरिथा असालंका ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हालांकि, टीम ने अंत के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और विकेट के लिहाज से सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। अंत में कामिंडू मेंडिस ने 40 रन बनाए। दुनिथ वेलालेगे ने 39 रनों की पारी खेली।
No Comments: