नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। संन्यास के तुरंत बाद जेम्स एंडरसन को नई जिम्मेदारी मिल गई है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन बतौर गेंदबाजी मेंटर इंग्लिश टीम से जुड़े हैं।
पता हो कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से नॉटिंघम में शुरू होगा। 41 साल के जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट करियर का अंत जीत के साथ किया। एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट चटकाए। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। एंडरसन से ज्यादा दिवंगत शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन से मात दी। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड की कोशिश गुरुवार से शुरू हो रहे नॉटिंघम टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी। हालांकि, कैरेबियाई टीम के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि मेजबान टीम के गेंदबाजों को जेम्स एंडरसन की सेवाएं मिलेंगी।
बता दें कि इंग्लैंड ने मंगलवार को ही दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। इंग्लैंड ने सीरीज जीतने के लिए केवल जेम्स एंडरसन के विकल्प को चुना है और शेष खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। मेजबान टीम ने जेम्स एंडरसन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया है। वुड को मैथ्यू पॉट्स और ढिल्लन पेनिंगटन पर तरजीह दी गई।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर
No Comments: