header advertisement

खेलो इंडिया गेम्स में एथलीट के लिए खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे एथलीट

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को खेलो इंडिया गेम्स के एथलीट खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह घोषणा की है कि खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे। बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स का पहली बार साल 2018 में आयोजन किया गया था। इसके बाद अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्राइटेरिया में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा है कि खेलो इंडिया गेम्स में एक मेडल जीतने वाले एथलीट अब सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दरअसल, खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) के एथलीट खिलाड़ी पहले सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं थे, लेकिन अब अनुराग ठाकुर ने बड़ा एलान किया कि अब खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी भी सरकारी नौकारी के लिए पात्र होंगे। अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा कि एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र के जी के दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर प्रतिभा का पोषण करना और खेल को एक आकर्षक और व्यवहार्य कैरियर विकल्प में बदलना, खेलो इंडिया एथलीट्स अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे। मुझे यह एलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि कार्मिक एव प्रशिक्षण विभाग और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से बातचीत के बाद सरकारी नौकरी के क्राइटेरिया में बदलाव किया गया। यह स्टेप अब खेलो इंडिया के पदक विजेताओं के लिए पात्र होगा, जिसमें यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, पेरा गेम्स और विंटर गेम्स शामिल है, जो सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics