IND vs ENG: विकेट लेने के बाद जोश में नजर आए मोहम्मद सिराज, डकेट को आउट करने के बाद दी आक्रामक प्रतिक्रिया
इंग्लैंड ने दूसरे पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन से पारी आगे बढ़ाई, लेकिन सिराज ने डकेट को आउट कर पहला झटका दिया। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन जोश में नजर आए। सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में प्रतिक्रिया दी। इंग्लैंड ने दूसरे पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन से पारी आगे बढ़ाई, लेकिन सिराज ने डकेट को आउट कर पहला झटका दिया। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए।
रोमांचक मोड़ पर चल रहा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले विवाद हुआ था और इसका असर चौथे दिन भी देखने मिला। सिराज ने जैसे ही डकेट का विकेट लिया वह उनके पास बढ़े और आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे। यह नजारा देखकर फैंस को शनिवार को हुए विवाद की याद आ गई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जबकि तीसरे दिन भारत की पहली पारी भी 387 रन पर ऑलआउट हुई थी।
तीसरे दिन क्यों हुआ था विवाद?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन माहौल गर्म हो गया था और जैक क्राउली तथा बेन डकेट के साथ भारतीय खिलाड़ियों की नोकझोंक हो गई। यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में घटी थी। दरअसल, इंग्लैंड की पारी उस वक्त शुरू हुई जब दिन का खेल समाप्त होने के करीब था। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज बिना किसी जायज कारण के समय बर्बाद कर रहे थे। बुमराह की गेंद फेंकने के बाद क्राउली ने अंगुली में चोट लगने का हवाला देकर फिजियो को मैदान पर बुलाया। इससे गिल सहित पूरी भारतीय टीम ने उनको आड़े हाथों लिया और सभी खिलाड़ी ताली बजाते हुए नजर आए। इस दौरान क्राउली और गिल के बीच तीखी नोकझोंक हुई। डकेट भी गिल के गर्म तेवर का शिकाए हुए। इससे क्राउली और डकेट चिढ़ गए। वहीं, सिराज सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी भी नाराज नजर आए थे।
No Comments: