header advertisement

Paris Olympics 2024: मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं, मेडल की हैट्रिक लगाने का गोल्‍डन चांस

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 मेडल जीते हैं। तीनों ही पदक निशानेबाजी में आए हैं। मनु भाकर 2 मेडल जीतकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं। अब शनिवार को उनकी नजर पदक की हैट्रिक लगाने पर होगी। मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। रैपिड राउंड में उन्‍होंने 296 स्‍कोर किया और वह दूसरे स्‍थान पर रहीं। उन्‍होंने पहले राउंड मे 100, दूसरे राउंड में 98 और तीसरे राउंड में 98 स्‍कोर किया। इससे पहले प्रिसीजन राउंड में उन्‍होंने 294 स्‍कोर बनाया था। मनु का कुल स्‍कोर 590 रहा और उन्‍होंने 24 एक्स (परफेक्ट 10) लगाए।

 

प्रिसीजन राउंड में मनु का प्रदर्शन

 

कुल स्‍कोर: 294 (97, 98, 99)

 

रैपिड राउंड में मनु का प्रदर्शन

 

कुल स्‍कोर: 296 (100, 98, 98)

 

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर के साथ कुल 592 स्‍कोर किया। इसके अलावा हंगरी की प्‍लेयर ने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए। बता दें कि मनु ने निशानेबाजी के तीसरे इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उन्‍होंने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्‍य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला पदक था।

 

इसके बाद मनु और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी और ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही मनु एक ही ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय बनी थीं। मनु का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics