header advertisement

घरेलू टीम मुंबई के लिए गरजा Prithvi Shaw का बल्ला, टेस्ट में खेली तूफानी पारी, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

ईरानी कप 2024 का मैच रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में फिलहाल मुंबई की टीम हावी नजर आ रही है। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद अब दूसरी पारी में भी टीम की और से अच्छा खेल देखने को मिला है। मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ के बल्ले से एक कमाल की पारी देखने को मिली। उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 के अंदाज में रन बनाए और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

 

पृथ्वी शॉ ने मुकाबले की दूसरी पारी में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस पार में पृथ्वी शॉ ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए और मुकेश कुमार-प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार गेंदबाजों की क्लास लगाई। उन्होंने अपनी इस पारी में अर्धशतक तक पहुंचने में सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया। हालांकि इसके बाद उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। पृथ्वी शॉ इस पारी में 105 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। हालांकि वह शानदार शुरुआत के बाद भी शतक तक नहीं पहुंच सके।

 

इस पारी से पृथ्वी शॉ का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। दरअसल, मुकाबले की पहली पारी में उनका बल्ला शांत रहा था। पृथ्वी शॉ पहली पारी में सिर्फ 7 गेंद ही खेल सके थे और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें पहली पारी में मुकेश कुमार ने आउट किया था। मुकेश कुमार की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में वह स्लिप में कैच आउट हो गए थे। लेकिन मुकाबले की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ ने मुकेश कुमार के खिलाफ भी शुरुआत से रन बटोरे।

 

ईरानी कप 2024 के इस मैच में 4 दिन का खेल पूरा होने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे, जिसमें सरफराज खान का दोहरा शतक शामिल था। इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। अब दूसरी पारी में मुंबई ने अपनी ये बढ़त 250 रन के पार पहुंचा दी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics