header advertisement

पति जीन के साथ पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची प्रीति जिंटा, दिलकश तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमें सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरी हैं। जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है। वहीं, इस बीच कैमरामैन ने पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पर फोकस किया, जो अपने पति जीन गुडइनफ के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची हैं।

पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं। सोमवार की रात चंडीगढ़ में खेले जा रहे मुकाबले में भी प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आईं। प्रीति ने वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है, जिसमें लिखा है-साड्डा पंजाब।।।हालांकि, आईपीएल 2024 में अब तक जब-जब भी बार पंजाब मैदान पर उतरी है, तब-तब डिंपल गर्ल अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची हैं। इससे पहले IPL 2024 में पंजाब के पहले मैच में प्रीति सूट पहनकर मैच देखने पहुंची थीं। उनके उस लुक को देख फैंस को वीर-जारा फिल्म की याद आ गई थी। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि आज पंजाब और हैदराबाद का मैच है। यानि प्रीति जिंटा और काव्या मारन दोनों आमने-सामने हैं।

प्रीति जिंटा ने 2016 में लॉस एंजेलिस में जीन के साथ शादी रचाई थी। जीन अमेरिका की हाइड्रोइलेक्टिक पावर कंपनी एनलाइन में वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अक्सर, आईपीएल के दौरान प्रीति के साथ पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते नजर आते हैं। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक आईपीएल में 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम ने 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब आईपीएल 2024 की तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरी है। बता दें, पंजाब ने आज तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इतना ही नहीं ये टीम पिछले 16 सालों में सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल तक पहुंच सकी थी। जहां, कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वह ट्रॉफी जीतने से चूक गई।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics