Rivaba Jadeja: क्या विदेशी दौरे पर नशा करते हैं भारतीय क्रिकेटर? जडेजा की पत्नी के इस बयान से मचा हंगामा
गुजरात के जामनगर उत्तर से भाजपा की विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। एक उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा कर रही हैं।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा की जुबान फिसल गई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे डाला। रिवाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिवाबा भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में हैं।
रिवाबा ने नहीं लिया किसी का नाम
रिवाबा एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थी इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा की सराहना की। जडेजा की तारीफ करते वक्त रिवाबा की जुबान फिसल गई और वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे बैठीं। वीडियो में रिवाबा ने कहा, मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज तक उन्होंने कभी व्यसन (नशा) नहीं किया क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
रिवाबा ने आगे दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी विदेशी दौरों पर गलत काम करते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है। रिवाबा ने कहा कि जडेजा पर कोई रोक नहीं है और वह भी आराम से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जडेजा ऐसा नहीं करते हुए क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता को प्राथमिकता देते हैं।
No Comments: