header advertisement

Shami-Hasin Jahan: 45 वर्षीय हसीन का 34 साल के शमी पर उम्र की धांधली का आरोप, लिखा- पत्नी बूढ़ी हो या जवान…

हसीन ने सोशल मीडिया पर शमी पर हमलावर दिखी हैं और उन पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। अब उनका एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां का हमला रुक नहीं रहा है। वह सोशल मीडिया पर एक के बाद एक, कई पोस्ट कर निशाना साध रही हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शमी पर उम्र में धांधली का आरोप लगा रही हैं। 45 साल की हसीन जहां के पक्ष में हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को निर्देश दिया कि वह हसीन जहां और बेटी को उनके साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। इसके बाद से हसीन ने सोशल मीडिया पर शमी पर हमलावर दिखी हैं और उन पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
जाली दस्तावेज बनाकर आठ साल उम्र कर लिया’
शनिवार को किए गए पोस्ट में हसीन जहां ने 34 साल के शमी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए लिखा- वह अपनी पत्नी से दो साल बड़ा है, लेकिन जाली दस्तावेज बनाकर आठ साल उम्र कम कर लिया। जब उसकी पत्नी उसकी सच्चाई दुनिया के सामने लाती है तब वह आदमी दुनिया के सामने बेचारा बनकर बोलता है कि देखो मुझसे उम्र में बड़ी है, तब भी शादी की। तेरे घर में, तेरे खानदान में सुंदर लड़कियां पहले से थीं तो तूने शादी क्यों किया?’
पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा तुझे ही उठाना है’
हसीन जहां ने लिखा, ‘वैसे भी पत्नी को क्या फर्क पड़ेगा इन बातों से? पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा तुझे ही उठाना है। मैं तो बोल रही हूं तू दुनिया को रो कर बोल तेरे घर में कितने सुंदर लोग हैं और तेरी पत्नी 80 साल की है। पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ता इन बातों से। तू ही मुंह की खाएगा इंशाअल्लाह और खा भी रहा है अल्हमदुल्लिलाह।’ हसीन ने इसी के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह एक्टिंग कर तंज कसने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने शमी को टैग नहीं किया है, जबकि इससे पहले किए गए पोस्ट में उन्होंने साफतौर पर शमी को पोस्ट कर उन पर हमला बोला था।
‘कहीं ऐसी बीवी मिलेगी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए?’
हसीन ने इससे पहले किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में शमी पर तंज कसते हुए लिखा था, ‘आई लव यू सो मच जानू। क्या कहीं ऐसी बीवी मिलेगी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? डोंट वरी माय लव (Don’t Worry My Love) मरते दम तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह। बस अब फैसला तुम्हें करना है कि इस रिश्ते को कैसे निभाना है।’ हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा कि शमी ने उन्हें जान से मारने के लिए गुंडे भेजे थे, लेकिन ऊपर वाले ने उन्हें बचा लिया। हसीन ने शमी के लिए चरित्रहीन-लालची जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
‘सात साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे, क्या फायदा हुआ?’
कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के कुछ ही दिन बाद हसीन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘सात साल से हम कानूनी लड़ाई में हैं, लेकिन क्या फायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, संकीर्ण सोच वाले होने के कारण अपना खुद का ही परिवार बर्बाद कर दिया। कितने गुंडों (क्रिमिनल्स) को आपने खरीदा हमें मारने के लिए, बदनाम करने के लिए, परेशान करने के लिए, हर जगह से हराने के लिए, लेकिन कुछ हासिल हुआ आपको?’
‘…तो हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते थे’
हसीन जहां ने लिखा, ‘जो पैसे अपराधियों को दिए, वैश्याओं पर लुटाए, वो पैसा अगर अपनी बेटी की शिक्षा, जीवन और भविष्य के लिए खर्च किया होता और मुझे अच्छी जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता। गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते थे। देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है कि मैं अभी भी अपने हक की लड़ाई में खड़ी हूं। आप पूरी दुनिया के अपराधियों (क्रिमिनल्स) को भी साथ ले लो, फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे क्योंकि मैं हमेशा सुप्रीम पॉवर अल्लाह के साथ हूं। शुक्र है। अल्हम्दुलिल्लाह। आप मर्द प्रधान समाज का फायदा उठाएं और इस बात से खुश रहें कि इंसानियत के दुश्मन मुझे गलत कह रहे हैं।’
‘जिस दिन बुरा वक्त शुरू होगा, लोग आपका जीना दुभर कर देंगे’
हसीन जहां ने लिखा, ‘मैं कानून का सहारा लेकर अपने सभी हक के लिए लड़ूंगी और खुश भी रहूंगी, इंशाअल्लाह। अब बताओ कौन सा समर्थन ज्यादा अच्छा है- समाजिक या कानूनी? लेकिन याद रखना जितने भी इंसानियत के दुश्मन आपको नैतिक तौर पर समर्थन दे रहे हैं, वो आपके गुनाह करने के लिए समर्थन दे रहे हैं। और जिस दिन आपका वक्त बुरा शुरू होगा यही लोग आपका जीना दुभर कर देंगे। इंशाअल्लाह यकीन रखें।’
पत्नी को 1.5 लाख और बेटी को 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह देंगे शमी
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी द्वारा पारित आदेश में कहा गया है, ‘मेरे विचार से, याचिकाकर्ता नंबर एक (हसीन जहां) को 1,50,000 रुपये प्रति माह और उसकी बेटी को 2,50,000 रुपये की राशि मामले का निपटारा होने तक दोनों याचिकाकर्ताओं के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित होगा।’ आदेश में कहा गया है, ‘हालांकि याचिकाकर्ता के बच्चे के संबंध में पति/विपरीत पक्ष (शमी) को हमेशा स्वेच्छा से उसकी शिक्षा और/या अन्य उचित खर्चों में उपरोक्त राशि के अतिरिक्त सहायता करने की स्वतंत्रता होगी।’
‘शमी से प्यार करती थी, इसलिए नौकरी छोड़ दी थी’
कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां का बयान आया था। उन्होंने बताया कि शादी से पहले वह मॉडलिंग करती थीं, लेकिन शमी ने उन्हें गृहिणी बनकर जीने के लिए कहा। हसीन जहां ने कहा- ‘मैं शादी से पहले मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी। शमी ने मुझे मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया। वह चाहता था कि मैं सिर्फ एक गृहिणी की जिंदगी जियूं। मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी यह स्वीकार कर लिया… लेकिन अब मेरे पास खुद की कोई कमाई नहीं है। हमारे भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठानी होगी।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics