पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोमवार को लंबे समय से गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली। इसकी जानकारी ‘गब्बर’ ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर साझा कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों इस साल फरवरी के तीसरे हफ्ते में शादी कर सकते हैं।
धवन का खूबसूरत पोस्ट
धवन ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘खुशियां साझा करने से लेकर सपनों को साझा करने तक। सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामना के लिए हम आभारी हैं। हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है।’
कौन हैं शिखर की होने वाली दुल्हन सोफी शाइन?
सोफी शाइन आयरलैंड की नागरिक हैं और फिलहाल शिखर धवन फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। यह फाउंडेशन शिखर धवन के स्पोर्ट्स और सोशल वेंचर्स समूह की परोपकारी शाखा है। सोफी को सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि है और वह बीते कुछ समय से धवन के प्रोफेशनल और पर्सनल सफर का अहम हिस्सा बनी हुई हैं।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों पिछले एक साल से साथ रह रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर गंभीर हैं। सोफी को आईपीएल 2024 के दौरान भी पंजाब किंग्स के मैचों में शिखर के साथ देखा गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुई चर्चाएं
इस रिश्ते को लेकर पहली बार चर्चाएं तब तेज हुईं, जब शिखर धवन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में सोफी शाइन के साथ देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मौजूदगी ने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी।

No Comments: