header advertisement

न्यूजीलैंड में गजब हो गया, कप्तान ने टॉस के समय फेंक दिया सिक्का, वजह है हैरान करने वाली

न्यूजीलैंड में इस समय महिला टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश लीग खेली जा रही है। इस मैच में 11 जनवरी को खेले गए मैच में ऐसा कुछ हुआ कि देखकर हर किसी को हैरानी हो जाए। इस मैच में टॉस एक अजीब तरह से हुआ। मैच था कैंटरबरी और वेलिंग्टन के बीच में। इस मैच में कैंटरबरी की कप्तानी कर रही थीं फ्रांसिस मैके। मैके ने टॉस के समय ऐसा कुछ कर दिया जो सुर्खियां बन गया। इस मैच में हालांकि उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई और 47 रनों से मैच हार गई।वेलिंग्टन ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। कैंटरबरी की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। लेकिन उसकी कप्तानी की अभी तक चर्चा हो रही है।

आमतौर पर कप्तान टॉस के समय सिक्का उछालता है,लेकिन फ्रांसिस ने ऐसा नहीं किया। बल्कि उन्होंने सिक्का फेंक दिया। उन्होंने सिक्के को हवा में उछालने की बजाए जमीन पर फेंक दिया। सिक्का टप्पा खाकर काफी दूर गया। फ्रांसिस की ये हरकत देख सभी हैरान रह गए। फ्रांसिस से जब पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैचों से चीजें उनके पक्ष में नहीं जा रही हैं और इसी कारण उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा, इस उम्मीद है कि हालत उनके पक्ष में हो जाएं। टॉस वेलिंग्टन के पक्ष में गया था जिसकी कप्तान एमिला कर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस में नया तरीका अपनाना हालांकि फ्रांसिस को रास नहीं आया। उनकी टीम फिर भी मैच हार गई। फ्रांसिस खुद नौ रन बनाकर आउट हो गईं। टीम की सिर्फ चार खिलाड़ी ही दहाई के अंक में पहुंच सकीं। केट एंडरसन ने 23, मेडेलिन पेना ने 25 और लिया ताहूहू ने 11 और मेलिसा बैंक्स ने 17 रन बनाए। वेलिंग्टन के लिए एमिला कर ने पांच विकेट लिए। कैंटरबरी की टीम आठ मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर सकी है जबकि चार में उसे हार मिली है। उसका एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics