Team India Schedule 2026: टीम इंडिया का मेगा मिशन 2026, वर्ल्ड कप से लेकर विदेशी दौरों तक पूरा क्रिकेट कैलेंडर
टीम इंडिया के लिए 2026 हर लिहाज से निर्णायक साल होगा। टी20 वर्ल्ड कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चुनौती और लगातार विदेशी दौरों के बीच संतुलन बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परीक्षा होगी।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 बेहद व्यस्त, चुनौतीपूर्ण और ऐतिहासिक होने जा रहा है। एक ओर भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने उतरेगी, तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में हालिया झटकों के बाद साख वापस पाने की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी।
साल 2025 में भारत को घरेलू टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब 2026 में तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित करना टीम इंडिया के लिए जरूरी होगा।
No Comments: