header advertisement

UPW vs GGW: डब्ल्यूपीएल में गुजरात का सबसे बड़ा स्कोर, गार्डनर-अनुष्का के बीच तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा की शतकीय साझेदारी से गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 207 रन बनाए। यह उनका महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा स्कोर है।

महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत धमाकेदार हुई है। गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ियां लग गईं हैं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में गुजरात ने इस टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना लिया।

गुजरात का डब्ल्यूपीएल में सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में गुजरात ने कप्तान एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा की शतकीय साझेदारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाए। यह गुजरात का महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 2023 में सात विकेट पर 201 रन बनाए थे।

गुजरात जाएंट्स के डब्ल्यूपीएल में सबसे बड़े स्कोर

स्कोर विपक्षी टीम स्थान साल
207/4 यूपी वॉरियर्स नवी मुंबई 2026
201/7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ब्रेबोर्न स्टेडियम 2023
201/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वडोदरा 2025
199/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली 2023
गार्डनर और अनुष्का की शतकीय साझेदारी
यूपी के खिलाफ मैच में गुजरात को बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मूनी पांचवें ओवर में एक्लेस्टोन का शिकार बन गईं। वह 13 रन बनाकर लौटीं। इसके बाद 55 के स्कोर पर सोफी डिवाइन भी आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं अनुष्का शर्मा को कप्तान एश्ले गार्डनर का साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया।इस दौरान अनुष्का ने 30 गेंदों में 44 और गार्डनर ने 41 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारियां खेलीं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 103 रनों की साझेदारी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2023 में हरमनप्रीत कौर और नेट शीवर ब्रंट के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई थी।

WPL में तीसरे विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए 100+ रन की साझेदारी

साझेदारी (रन) बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम वर्ष विकेट
109* पूनम खेमनार और दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियर्स गुजरात जाएंट्स 2024 छठा विकेट
106* हरमनप्रीत कौर और नेट शीवर-ब्रंट मुंबई इंडियंस यूपी वॉरियर्स 2023 तीसरा विकेट
103 एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा गुजरात जाएंट्स यूपी वॉरियर्स 2026 तीसरा विकेट

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics