विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वर्षों बाद घरेलू वनडे क्रिकेट में वापसी की। इस दौरान आंध्र प्रदेश के एक युवा खिलाड़ी की अपने पसंदीदा क्रिकेटर किंग कोहली से मुलाकात हुई, जिसे उसने जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया। दिल्ली और आंध्र के बीच बंगलूरू में खेले गए मुकाबले में कोहली को करीब से देखने और उनकी शतकीय पारी का गवाह बनने का मौका उस खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं था।
जब विनय कुमार से मिले किंग कोहली
आंध्र प्रदेश के एक युवा तेज गेंदबाज बी. विनय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे अपने ‘क्रिकेट के भगवान’ विराट कोहली से आमने-सामने मिल पाएंगे। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र और दिल्ली के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले के दौरान यह सपना हकीकत बन गया। विनय कुमार ने उस पल को अवास्तविक बताया, जब उन्होंने विराट कोहली को बेहद दबाव भरे रन चेज में करीब से शतक जड़ते हुए देखा। यह अनुभव उनके लिए जीवन भर याद रखने वाला बन गया। विराट कोहली 16 साल बाद घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में लौटे थे। उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की ओर से बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला।

No Comments: